श्री कृष्ण जन्माष्टमी तिथि, समय, महूर्त, नक्षत्र ज्ञान
श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है.
इस साल जन्माष्टमी की तिथि को लेकर असमंजस बना हुआ है.
आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको सही तिथि, समय के बारे में बता रहा हूं ताकि आप भटके न
कुछ लोग उदित तिथि के आधार पर 7 तारीख को अष्टमी मान रहे हैं जो कि ठीक भी है
लेकिन रात्रि में नवमी तिथि होगी और रोहिणी नक्षत्र योग उस रात्रि नही है
तो अपनी सोच से काम लें किसी ले बहकावे में न आये
जन्माष्टमी 2023
द्वापर युग में श्रीहरि विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अपना आठवां अवतार लिया था.
हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है.
श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, वृषभ राशि और बुधवार के दिन हुआ था.
इस साल जन्माष्टमी बहुत खास है क्योंकि इस बार कान्हा का जन्मदिवस बुधवार को ही मनाया जाएगा,
जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाई जाएगी.
जन्माष्टमी 2023 तिथि
भाद्रपद कृष्ण जन्माष्टमी तिथि शुरू - 06 सितंबर 2023, दोपहर 03.37
भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि समाप्त - 07 सितंबर 2023, शाम 04.14
6 सितंबर 2023 - गृहस्थ जीवन वालों को इस दिन जन्माष्टमी मनाना शुभ रहेगा.
इस दिन रोहिणी नक्षत्र और रात्रि पूजा में पूजा का शुभ मुहूर्त भी बन रहा है.
बाल गोपाल का जन्म रात में ही हुआ था. नंद के लाल कान्हा का जन्म मथुरा में हुआ था,
इसलिए इस साल 6 सितंबर को मथुरा में भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
7 सितंबर 2023 - पंचांग के अनुसार इस दिन वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी मनाएंगे.
साधू, संत और सन्यासियों में कृष्ण की पूजा का अलग विधान है.
जन्माष्टमी 2023 पर रोहिणी नक्षत्र
रोहिणी नक्षत्र शुरू- 06 सितंबर 2023, सुबह 09:20
रोहिणी नक्षत्र समाप्त - 07 सितंबर 2023, सुबह 10:25
जन्माष्टमी 2023 पूजा मुहूर्त
श्रीकृष्ण पूजा का समय - 6 सितंबर 2023,रात्रि 11.57 से 07 सितंबर 2023, अर्धरात्रि 12:42
पूजा अवधि - 46 मिनट , मध्यरात्रि का क्षण - प्रात: 12.02
जन्माष्टमी 2023 व्रत पारण समय
धर्म शास्त्र के अनुसार वैकल्पिक पारण समय - 07 सितंबर 2023, शाम सुबह 06.02 मिनट के बाद
वर्तमान में समाज में प्रचलित पारण समय - 07 सितंबर 2023, प्रात: 12.42 को कान्हा की पूजा के बाद
नोट : यहां सूचना सिर्फ वैदिक पंचांग की गड़ना पर आधारित है
दिशा, स्थान, के आधार पर समय अवधि में कुछ मिनटों का बदलाव हो सकता है
भैरव वीरेन्द्र रूद्रनाथ अघोरी
वैदिक तंत्र साधना संस्थान
8923400693