Saturday, October 14, 2023

नवरात्रि में माता लक्ष्मी करेंगी धन की बरसात / Navratri main Dhan ki Barshat


 

नवरात्रि के 9 दिन करें ये उपाय तो पूरी साल धन संबंधित समस्या नही रहेगी


जैसी की देवी पुराण में वर्णित है कि इस बर्ष माता हाथी पर सवार होकर गजवाहिनी रूप में आएंगी

आपको नवरात्रि के प्रथम दिन एक लाल वस्त्र पर चावल की ढेरी बनाकर उसपर श्री यंत्र स्थापित करना है 

उसके चारों कोनों पर एक एक गुलाब का फूल रखें मध्य में एक एक सुपारी रखें

अब माता दुर्गा का पूजन करें ,माता को श्रृंगार चढ़ाए, चुनरी उड़ाएं 

भोग में एक पान, पंचमेवा, सुपारी, बूंदी लड्डू, एक लांग का जोड़ा बतासे सहित दें


अब माता लक्ष्मी का आवाहन करें श्री यंत्र पर उनका पूजन करें 

हल्दी रोली से पैर पूजे, साबुत हल्दी व धनिया, कमलगट्टे, समुद्री झाग व 5 कोड़ी अर्पित करें ये माता को अधिक प्रिये है

भोग में केसर व मखाने की खीर दें 

सदैव घर मे निवास करने की प्रार्थना करें

कपूर से आरती करें आरती को घर मे मुख्य गेट पर अवश्य दिखाएं


अब अगले दिन से केवल पूजन करें भोग लगाएं, ओर एक सुपारी दें 

आरती करें ये क्रम 9 दिन करें 

दशहरे वाले दिन सुबह सारी सामग्री को उस लाल कपड़े में बांधकर पोटली बना लें 

ओर जहां भी आप धन रखते हो वहां रख दें व यंत्र को पूजा स्थान में रख दें नित्य पूजन करें


आप चमत्कारी रूप से देखोगे की आपके धन के मार्ग खुलने लगेंगे

व्यापार में व्रद्धि होने लगेगी माता लक्ष्मी की कृपा आपको मिलने लगेगी


भैरव वीरेन्द्र रूद्रनाथ अघोरी

वैदिक तंत्र साधना संस्थान

8923400693