वैदिक तंत्र साधना संस्थान®
शिव जी पूजन विधि
नोट :- पूजन मे कोई सामग्री ना मिले तो जो मिल जाये उसी से पूजन करे
सुबह नहा धोकर किसी भी भगवान शिव के मंदिर में जाये जहाँ शिवलिंग स्थापित हो
( यदि घर पर कर रहे हो तो हाथ में चावल लेकर बोलना होता है भगवान शिव मैं आपका माता पार्वती सहित आवाहन करता हूं इस चल शिवलिंग में आकर स्थान लीजिए )
सर्वप्रथम शिवलिंग को प्रणाम कर प्रभु से पूजन की अनुमति लें फिर शिवलिंग को सादा जल से स्नान करवाये
उसके बाद क्रमशः कच्चा दूध, दही, शहद, घी से स्नान करवाये
अंत के बारीक शक्कर से हल्के हाथ से मालिश करें उसके बाद गंगाजल फिर सादा जल
ततपश्चात साफ वस्त्र से पोंछने के बाद थोड़ा से इत्र लागये, फिर वस्त्र स्वरूप कलवा चढ़ाएं, फिर चंदन या अष्टगंध अर्पित करें , फिर चावल दें, पुष्प दें ( आकडा या मदार, धतूरा, गुलाब या जो उपलब्ध हो )
अखंडित बेलपत्र अर्पित करें, धूप - दीप अर्पित करें, भोग नवेदित करें ( अपनी इच्छा अनुसार ) ऋतुफल, पेडे, सफेद मिठाई या घर का बना पकवान दे सकते हो, जल दें
अब कपूर से आरती करें
ये पूजन सम्पन्न हुआ अपनी इच्छा अनुसार वहीं बेठकर चाहे मानसिक या माला से ॐ नमः शिवाय का जाप करें
( यदि घर में कर रहे हो तो फिर सारी क्रिया संपन्न होने के बाद शक्ति को निज धाम भेजना होता है )
मंत्र बोलते हुए मंत्र पोस्ट के अंत के दिया गया है
यदि आप व्रत रहते हो तो फिर शाम के पूजन के बाद शक्ति का विसर्जन होता है
व्रत का संकल्प लें ( यदि रहते हो तो )
संकल्प में स्पष्ट कहें
कि व्रत जलाहार ,फलाहार या निराहार जैसे रहना हो कहे ,दिन ॐ नमः शिवाय का मानसिक जाप करते रहे
शाम होने पर फिर से शिव जी का पंचोपचार पूजन करे
*ॐ भवाय नमः*
*ॐ शर्वाय नमः*
*ॐ रूद्राय नमः*
*ॐ पशुपताय नमः*
*ॐ उग्राय नमः*
*ॐ महानाय नमः*
*ॐ भीमाय नमः*
*ॐ ईषानाय नमः*
इन आठ नामो का जाप करें
ॐ नमः शिवाय का यथासंभव जाप करें और व्रत का पारण करें फिर भगवान शिव का पूजन करें और पूजन का विसर्जन करें
हाथ मे थोड़े से चावल लेकर निम्न मंत्र बोलें
मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वर
यत्पूजितं माया देवं परिपूर्ण तदस्तु मे
आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम
पूजनम न जानामि क्षमस्व परमेश्वर।।'
निज मन्दिरम गछ गछ परमेश्वरा
निज मन्दिरम गछ गछ परमेश्वरी
ये दो बार बोलना है
फिर वो चावल जमीन पर डाल दें प्रणाम करें और खडे हो जाये
पंचोपचार पूजन में शिवलिंग को दूध, दही, घी ,गंगाजल ,छाछ ,गन्ना का रस ,पानी ,शहद आदि से स्नान कराये या जो सुलभ हो जाये उससे करा लें
किसी कामना के लिये पूजन करना चाहता है तो संकल्प में स्पष्ट बोल दें शिव जी की कृपा से वो कामना अवश्य ही शीघ्र पूरी हो जायेगी
शिव जी का ये पूजन पूजन आप परिवार सहित करे, पत्नी के साथ करने पर मनोकामना अवश्य पूरी होती है
भैरव वीरेन्द्र रुद्रनाथ अघोरी
वैदिक तंत्र साधना संस्थान®
8923400693
No comments:
Post a Comment