महाशिवरात्रि 2025 पूजा प्रहर समय
चतुर्दशी तिथि प्रारंभ 26 फरवरी 2025 सुबह 11:08 मिनट से 27 फरवरी 2025 की सुबह 8:54 मिनट पर समाप्त
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय -
शाम 06 बजकर 19 मिनट से रात 09 बजकर 26 मिनट तक ( 26 फरवरी )
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय -
रात 09 बजकर 26 मिनट से 27 फरवरी को रात 12 बजकर 34 मिनट तक
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय -
रात 12 बजकर 34 मिनट से प्रातः 03 बजकर 41 मिनट तक
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय -
प्रात: 03 बजकर 3म41 मिनट से प्रात: 06 बजकर 48 मिनट तक
निशित काल मुहूर्त ( साधकों हेतु )-
रात में 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक (27 फरवरी )
व्रत पारण समय -
सुबह 06 बजकर 48 मिनट से सुबह 08 बजकर 54 मिनट तक ( 27 फरवरी )
4 प्रहर की पूजा विधि
शिवरात्रि पर की गई शिव आराधना समस्त संकटों का नाश करती है. महाशिवरात्रि पर चार प्रहर में शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शक्कर, इतर, गंगाजल, शहद और बेलपत्र से अभिषेक का विशेष महत्व है.
प्रथम प्रहर में भगवान शिव के ईशान स्वरूप का दूध से अभिषेक करें.
द्वितीय प्रहर में भोलेनाथ के अघोर स्वरूप का दही से अभिषेक करें.
तृतीय प्रहर में शिव के वामदेव रूप का घी से अभिषेक करें.
चौथे प्रहर में महादेव के सद्योजात स्वरूप का शहद से अभिषेक करें.
चार प्रहर की पूजा का मंत्र
प्रथम प्रहर में- 'ह्रीं ईशानाय नमः'
दूसरे प्रहर में- 'ह्रीं अघोराय नम:'
तीसरे प्रहर में- 'ह्रीं वामदेवाय नमः'
चौथे प्रहर में- 'ह्रीं सद्योजाताय नमः
भैरव वीरेन्द्र रुद्रनाथ अघोरी
8923400693
No comments:
Post a Comment