Saturday, September 02, 2023

ज्योत ( अग्यारी ) की विधी / Jyot ki Vidhi

 



आज मे आपको ज्योत करने की विधि बता रहा हू जिसे गॉवो मे अग्यारी करना कहते है

मुझसे कई साधकों ने पूछा है की शक्तियों को ज्योत पर भोग केसे देते हैं 

आप अपने ईस्ट को या घर की अन्य शक्तियों को मंगलवार या शनिवार और त्योहार वाले दिन ज्योत करके भोग दे सकते है 


ज्योत पर देव या देवी को भोग दिया जाता है जो सीधा देवता ग्रहण करता है

सभी साधको को अपनी इष्ट की शक्ति बढाने उने भोग देने के लिये कम से कम हफ्ते मे एक बार ज्योत अवश्य  करनी चाहिये

ज्योत कंडे ( उपले ) पर होती है यह छोटा सा हवन जैसा होता है लेकिन हवन नही होता 


विधि 


उपला या गोबर के कंडे को जला कर  ( या गैस पर कुछ देर रख दे  पूरा जलने के बाद  )|  

 लाल होने के बाद उस पर धूप डाले फिर तेल डालो चम्मच से थोडा सा फिर माचिस से जला दो

आप जलाने के लिए कपूर का प्रयोग भी कर सकते है 

कुछ लोग दीपक पास मे रख देते है 

केसे भी करो ज्योत जलनी चाहिये बस

वो चारो तरफ से बहुत अच्छी जलने लगेगी लो हो गई ज्योत तैयार

फिर जो लौग बतासे भोग मे देने है वो देवता का नाम लेकर ज्योत पर चढाते जाये

या बूंदी का लड्डू आपको ज्योत पर ही देना है देवता के नाम से

बस हो गई ज्योत

धूप तेल थोडा थोडा बीच बीच मे डालते रहे

उपला ( कंडी  ) अच्छी तरह से जलना चाहिये

नही तो ज्योत पर आग ठीक से नही जलेगी


भैरव वीरेन्द्र रूद्रनाथ अघोरी

वैदिक तंत्र साधना संस्थान

8923400693

1 comment:

  1. जय गुरुदेव जय महाकाल ,

    ReplyDelete