जो कि भारत सरकार द्वारा ( Saction 8 of the companies Act ,2013 ) में रजिस्टर्ड है
जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर U5300UP2022NPL159891 है
जिसका मुख्य व्यवसायिक कार्यालय - फरह जिला मथुरा ( उ.प्र.), पिन कोड 281122 है
जिसके प्रथम डारेक्टर वीरेन्द्र सिंह निवासी आगरा (उ.प्र ) हैं
हमारी संस्था द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर वैदिक तंत्र साधना संस्थान® के नाम से एक चैनल चल रहा है
जिसको की स्वयं तंत्राचार्य , ज्योतिषाचार्य, पराशक्तियों के जानकार व सिद्धि साधनाओं में पारंगत श्री भैरव वीरेन्द्र गुरुजी संचालित कर है
संस्था का मुख्य कार्य लोगो को धर्म, ईश्वर, आस्था के प्रति फैल रहे पाखंड अंधविश्वास से सजग करना व तंत्र मंत्र ,के नाम पर हो रही लूट, जालसाजी से बचाना व सही मार्गदर्शन करना है
इस उद्देश्य के अंतर्गत समाज मै ज्योतिष, धर्म, तंत्र से जुड़ी गलत धारणा को समाज से दूर करना वा इसके अंतर्गत जो लोग समाज के साथ तंत्र के नाम से समाज को वर्गला कर अपने स्वार्थ को सिद्ध कर रहे हैं उस से अवगत करवाना है।
अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली विचार धारा को जिससे लोग भ्रमित हो रहे हो अनेको प्रकार से ठगी होने की रोकथाम के लिए लोगो को सत्य व सही जानकारी लोगो तक पहुंचना।
समाज कल्याण हेतु व उनके निवारण हेतु हम ज्ञान, प्रसार करने हेतु हमारी संस्था कार्यरत है
यहां हम समाज को ईश्वर की भक्ति के द्वारा व प्राचीन वैदिक मंत्र प्रयोगों द्वारा उनके जीवन की समस्याओं के निवारण के लिए सदैव तत्पर है
नोट:– हमारी संस्था किसी भी प्रकार की बलि प्रथा को बढ़ावा नही देती और ना ही किसी जीवित या मृत जीव के अंगों का प्रयोग करने वाली साधना का प्रकासन करती
भैरव वीरेन्द्र रूद्रनाथ अघोरी
वैदिक तंत्र साधना संस्थान
8923000693
No comments:
Post a Comment