अनजानी शक्ति से छुटकारा प्रयोग
प्रिय साधक मे आज आपको एक छोटा सा लेकिन तीव्र काम करने वाला प्रयोग बता रहा हूँ
यह प्रयोग घर मे आई छोटी मोटी अनजानी शक्ति को नष्ट कर देगा
घर के पितरो को व कुलदेव या कुलदेवी को शक्ति देगा
जिनके पितर रूठे है वे भी इसे कर सकते है
इस प्रयोग को गुप्त रखना है करते समय कोई टोके नही
वैसे तो यह एक बार ही किया जाता है लेकिन आप उसे सात मंगलवार या हर अमावस्या पर कर सकते है
इससे पितर दोष मे काफी आराम मिलता है उनकी शक्ति में वृद्धि होती है
मंगल वार को शाम को जब रात का कुछ कुछ अंधेरा फैल रहा हो तो एक बूंदी का लडडू ले और उसे घर के बाहर (मैन गेट ) देहरी के पास बैठकर घर मे आई किसी बाहरी शक्ति या उपरी हवा के नाम से रख दे
एक अगरबत्ती लगा दे और बोले कि हे देव मे आपको भोग दे रहा हूँ इसे स्वीकार करे और इसे लेकर यहॉ से हमेशा के लिये चले जाय
ध्यान दे कि अगर बत्ती एक ही लगाये
फिर देहरी के अंदर बैठ जाये वहॉ भी एक बूंदी का लडडू रखें और दो अगर बत्ती लगाये
अपने घर के सभी पितर , देवी देवता के नाम ले और बोले कि हे देव मे आपको भोग दे रहा हूँ आप इसे स्वीकार करे
मेरे ऊपर कृपा करे घर मे आई हुयी इसे या किसी भी बाहर की शक्ति को अंदर मत आने देना
प्रणाम करे और वहॉ से उठ जाये
इस प्रयोग को साधारण मत समझना ये बहुत चमत्कारी है
भैरव वीरेन्द्र रूद्रनाथ अघोरी
वैदिक तंत्र साधना संस्थान
8923400693
.jpeg)
No comments:
Post a Comment