पितरो की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त करने का अचूक उपाय
पितरो को प्रसन्न करने का पितर पक्ष से उत्तम कोई समय नही है
( मुझे ये प्रयोग अपने पूज्य गुरुदेव से प्राप्त हुए है जो मै आज आपको दे रहा हूं)
पितरो को प्रसन्न करने के लिये दो प्रयोग करता और करवाता रहा हू
किसी अन्य उपाय की अपेक्षा ये उपाय तीव्र काम करता है इसमे कोई पूजा पाठ का झंझट नही है
ये सीधा पितरो से सम्बन्धित है धन हानि , बनते बनते काम बिगडजाना , पारिवारिक कलह , मन अशान्त रहना ,
धन का अत्यधिक व्यय होना , संतान बाधा आदि मे मेने इन प्रयोगो का सफल प्रयोग किया है
आप भी ये प्रयोग करे और लाभ उठाये बहुतो को लाभ मिला है तुमे भी मिलेगा तुम करकै देखो तो सही
विश्वास से तो भगवान भी मिल जाते है
ये प्रयोग पूरे पितर पक्ष किया जाता है
सुबह चार बजे जागकर मुख्य द्वार के बाहर थोडी सी जमीन पर झाडू लगाये और फिर वहॉ पानी से छिडकाव करे
घर की स्त्री मुख्य द्वार पर एक लोटा पानी का अर्घ्य दे
( इतनी क्रिया आप प्रतिदिन जीवन भर कर सकते है केवल इसी से पितर कृपा मिलने लग जाती है )
फिर नहा धोकर खीर पूडी बनाये बन जाने के बाद पुरूष एक दोने मे खीर पत्तल मे पूडी सब्जी रखे
पानी गिलास मे लेकर छत पर जाये
दक्षिण दिशा की ओर मुह करके बैठे
सामने आसन लगा दे उसके सामने पत्तल रखे
फिर हाथ मे चावल के दाने लेकर पितरो का आवाहन करे
फिर उने आसन पर बैठने के लिए कहकर चावल आसन पर डाल दे
फिर उने खीर पूडी सब्जी का भोजन कराये
दस बारह मिनट वहॉ बैठे रहे और मानसिक प्रार्थना करे
फिर पितरो को प्रणाम करके उनसे मानसिक आशिर्वाद ले
कुछ पूडी कौआ , गाय ,कुत्तो को खिलाकर स्वय भोजन करे और दैनिक कार्य करे
इतनी सी क्रिया आप प्रतिदिन पन्द्रह दिनो तक करते रहे
इन पन्द्रह दिनो मे ही आपके घर मे बदलाव हो जायेगा
पितर प्रसन्न होगे
ये क्रिया आप अमावस्या को भी दोहरा सकते है किसी खास शुभ दिन मे भी ये कर सकते है
आपको इससे लाभ मिलेगा बिगडे काम बनेगे
घर मे रौनक आयेगी मन शान्त होगा
भैरव वीरेन्द्र रूद्रनाथ अघोरी
वैदिक तंत्र साधना संस्थान
8923400693
No comments:
Post a Comment