सर्प संजीवनी बूटी
यह बूटी भारत के छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य के जंगलों में पाई जाती है
जो की एक वृक्ष की जड़ होती है यह भूमि में अंदर ना होकर के वृक्ष के ऊपर उगती है
इस सर्प संजीवनी बूटी को घर के देवस्थान में रखकर पूजन करने से कालसर्प दोष का भय नष्ट हो जाता है
और
यदि इस मुख्य द्वार पर स्थापित किया जाए तो आपका घर सभी दिशाओं से सांपों के आक्रमण से बचा रहता है
आपके घर में सर्प प्रवेश नहीं करेंगे
हमारी संस्था द्वारा इस सर्प संजीवनी बूटी को पूर्ण विधि-विधान से गुप्त मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित करके आप लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है
जो कि सावन माह में तैयार हो जाएगी और इसका वितरण शुरू हो जाएगा इसे आप अपने घर में स्थापित कर सभी विपत्तियों से सुरक्षित रहेंगे इसकी एक धन राशि निर्धारित है
इसके साथ ही आपको अपने निवास स्थान को अन्य नकारात्मक शक्तियां से बचाने के लिए अभिमंत्रित पीली सरसों व अभिमंत्रित किलें भी दी जाएगी
दक्षिणा शुल्क जमा करके हमारे संस्था के नंबर पर रसीद भेजें
भैरव वीरेन्द्र रूद्रनाथ अघोरी
वैदिक तंत्र साधना संस्थान
8923400693
No comments:
Post a Comment