दीपावली पर लक्ष्मी कुबेर पूजन केसे करें
दीवाली की रात सभी लोग माता लक्ष्मी, कुबेर ,श्री गणेश जी का पूजन करते ही है
यदि उस पूजन को थोडा विधिवत तरीके से किया जाये तो उस पूजन का आपको पूरा फल मिलेगा और
वर्ष भर आपको माता लक्ष्मी की कृपा मिलेगी
बिगडे काम बनेगे धन आगमन का स्त्रोत खुलेगा
पूजन विधि
सबसे पहले बाजार से जाकर लक्ष्मी, कुबेर, गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लेकर आये
( गणेश जी की मूर्ति में उनकी सूंड का घुमाव उनके दाहिने हाथ की ओर हो )
या जो घर मे पहले से मौजूद है तो उसी को सामने स्थापित कर लें
गणेश जी माता के दाएं ओर स्थापित करें ओर कुबेर जी को बांए ओर
लाल आसन पर बैठकर सबसे पहले गुरू जी पूजन करें
उसके बाद श्री गणेश जी का आवाहन करें
आवाहन के बाद उनका पंचोपचार पूजन करें
हरी दूब चडाये, केसर मिलाकर खीर व पूडी का साथ मे लड्डू का भोग दें
और उनसे कृपा पाने के लिये प्रार्थना करें
फिर श्री कुबेर जी का आवाहन करें उनका पंचोपचार पूजन दें
मिठाई , खीर, पूडी पकवानो का भोग दें
धन प्रदान करने के लिये प्रार्थना करें कार्य व्यवसाय चलाने के लिये प्रार्थना करें
इसके बाद माता लक्ष्मी का आवाहन करें पचोपचार पूजन दें
केसर मिलाकर खीर, पूडी का भोग दें
( माता को भूल कर भी दूब नही चडाये नही तो माता क्रोधित हो जाती है )
दूब केवल गणेश जी को चढानी है
ये नार्मल पूजन की विधि है इसे सभी साधक ग्रहस्थ ,स्त्री ,पुरूष कर सकते है
आप माता लक्ष्मी के पूजन के लिये केसर , चंदन , रोली चावल , कमलगट्टे घी के दीपक ,
जावित्री , लौग कपूर , बताशे , नारियल , पंचमेवा , आदि का प्रयोग भी कर सकते है
या इनमे से जो वस्तु मिल जाये वो भी आप चढा सकते है
हवन के लिये कम से कम 1 - 1 माला दोनो मंत्रों का हवन करें
कमलगट्टा ,घी या तिल का तेल , आम पीपल की लकडी की समिधा का प्रयोग करें ,
गणेश लक्ष्मी का मंत्र
ॐ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी च वक्रतुण्डाय सर्वसौभाग्य
ऐश्वर्य देहि देहि महालक्ष्मी महालक्ष्मी क्लीं श्रीं ॐ
श्री कुबेर मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैष्णवाय धन - धान्य समृद्धिं मे देहि देहि कुबेराय नमः
इस मंत्र का जितना हो सके जाप करें
5, 7, 11 माला 21 माला जितना हो सके करें
अधिक का अधिक फल होता है
भैरव वीरेन्द्र रुद्रनाथ अघोरीपु
पुष्पा देवी ज्योतिष व तंत्र मंत्र शक्ति साधना फाउंडेशन®
Youtube :- वैदिक तंत्र साधना संस्थान
मो :- 8923400693